गुनेरी गुफा में कथा के चौथे दिन श्रोताओं से मंडप खचाखच भर गया।
पूर्व राज्य मंत्री वासनभाई, सांसद विनोदभाई चावड़ा और विधायक प्रद्युमनसिंह जाडेजा ने कथा श्रवण का लाभ लिया।
दयापुर: गुनेरी के पास स्थित नित्य शिव निरंजन देव गुफा में राष्ट्रीय महाकाल सेना के संस्थापक खुशाल भारतीजी महाराज के सान्निध्य में चल रहे सनातनी चातुर्मास उत्सव के अंतर्गत 26 अक्टूबर से आरंभ हुई मां बगलामुखी यज्ञ तथा शिव महापुराण कथा के बुधवार को चौथे दिन कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा मंडप श्रोताओं से खचाखच भर गया और पंडाल छोटा पड़ गया।
कथा वाचक पूज्य गीरीबापु ने प्रवचन में बताया कि रुद्राक्ष हर व्यक्ति धारण कर सकता है, इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं हैं। रुद्राक्ष धारण करने से मन शांत रहता है और सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रुद्राक्ष का दान करना श्रेष्ठ कार्य है।
जalaram जयंती के अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे देश और राज्य में विरपुर ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ किसी प्रकार का दान नहीं लिया जाता।
इस अवसर पर राज्य के पूर्व मंत्री वासनभाई आहीर, कच्छ-मोरबी के सांसद विनोदभाई चावड़ा, अबडासा के विधायक प्रद्युमनसिंह जाडेजा, चातुर्मास महाकाल सर्व समाज सेवा समिति के अध्यक्ष महंत रघुनाथ गिरीजी महाराज, अंबेधाम गढसीसा के पूज्य चंदूमां, गुनेरी गुफा के महंत दिगंबर अशोक भारतीजी महाराज, मां बगलामुखी यज्ञ के तंत्राचार्य लक्ष्मीकांत पांडे (कालिचरण महाराज), दिल्ली, वृंदावन के यज्ञाचार्य हरिओमजी शास्त्री सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने कथा श्रवण का लाभ लिया।
समाज के अग्रणियों मावजीभाई गुसाई, सुरजगिरी गोस्वामी, ईश्वरगिरी गोस्वामी, और पुनीत गोस्वामी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।
कथा के सातवें दिन (1 नवम्बर) को शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा। आगामी 23 नवम्बर 2026 से मुंद्रा तालुका के काराघोघा में स्वर्गीय चांदूबा वेलुभा भाराजी सोढा के समस्त परिवार के यजमान पद पर आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा का श्रीफल धीरुभा वेलुभा सोढा को प्रदान किया गया।
आयोजन की व्यवस्था नित्य शिव निरंजन देव गुफा समिति के सेवकों द्वारा की जा रही है।





