आज अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्थित I-Hub KCG सेंटर में राजपूत स्टार्टअप एंड इनोवेशन सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान और गुजरात के 60 से अधिक राजपूत उद्यमियों एवं इनोवेटर्स ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम के दौरान I-Hub के अधिकारियों ने स्टार्टअप, नवाचार, उद्योग स्थापना तथा उपलब्ध सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। युवा उद्यमियों को अपने विचारों को स्टार्टअप के रूप में विकसित करने हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन भी दिया गया।
इस पूरे सेमिनार का आयोजन राजपूत व्यापार विकास मंडल इंटरनेशनल द्वारा किया गया, जिसके माध्यम से समाज के युवा उद्यमियों को नई अवसरों और दिशा मिली।
प्रेषक: राजपूत व्यापार विकास मंडल इंटरनेशनल
ली: वीरल सिंह



